रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के आखिरी दिन डुमरी विधायक जयराम महतो ने झारखंड आंदोलनकारियों और उनके परिवारों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक आंदोलनकारी के बेटे हैं और इस संघर्ष की पीड़ा को समझते हैं. जयराम ने कहा कि झारखंड के गठन में जिन आंदोलनकारियों का योगदान रहा, उनके परिवार आज भी कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.
आंदोलनकारियों के परिवारों को दिए जाए 5 प्रतिशत का आरक्षण
उन्होंने सदन में यह मांग उठाई कि केवल माल्यार्पण और सम्मान समारोह से इन परिवारों की समस्याएं हल नहीं होंगी. इनकी वास्तविक मदद के लिए ठोस कदम उठाने होंगे. जयराम ने झारखंड आंदोलनकारियों के परिवारों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण देने का सुझाव दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड आंदोलन ने राज्य की नींव रखी, लेकिन आंदोलन में अपनी जान गंवाने या संघर्ष के कारण कठिन परिस्थितियों में रहने वाले परिवारों को अपेक्षित सम्मान और सहायता नहीं मिल पाई है. जयराम ने सरकार से अपील की है कि आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए उनके परिवारों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए.
4+