पलामू (PALAMU) : सुजीत सिन्हा गिरोह इन दिनों झारखंड पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है. खास तौर पर पलामू, लातेहार जैसे जिलों में इसका आतंक बढ़ा हुआ है. व्यापारी, कारोबारी, ठेकेदार से रंगदारी मांगने का इसका धंधा रहा है. इस गिरोह के सदस्य भी काफी संख्या में इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. जहां से रंगदारी नहीं मिलती है वहां पर ये अपराध को अंजाम देते है. पिछले 29 नवंबर को इस गिरोह के अपराधियों ने पलामू के चैनपुर थाना अंतर्गत चांदो के एक क्रेशर में फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था. सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी. इस विशेष टीम को सफलता मिली है.
गिरोह के सदस्यों को किस प्रकार से पकड़ा गया, जानिए
सुजीत सिंह गिरोह के नाम पर इस क्षेत्र में कुछ गैंग कार्यरत है. हाल के दिनों में इस गिरोह के नाम पर रंगदारी वसूली की शिकायत के अनेक मामले सामने आ रहे थे. जिला पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष गठित किया था. यह टीम लगातार अपराधियों की तलाश कर रही थी.
घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए इस गिरोह के छह सदस्यों के बारे में विशेष टीम को पता चला. पूरी तरह से जाल बिछाकर इन सभी अपराधियों को धर दबोचा गया. इनके पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, कुछ जिंदा गोली, कई मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गुलशन कुमार, दीपक भूइंया, आसिफ अहमद, फरहान, अशफाक खान और कुश यादव शामिल हैं. फिलहाल इन्हें जेल भेज दिया गया है. रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी. पुलिस के अनुसार यह सभी 6 अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे.
4+