साहिबगंज के तेलों मोड़ में भयानक सड़क हादसा, बाइक और टेम्पो की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

साहिबगंज: जिले के बोरियो-बरहेट मुख्य सड़क पर स्तिथ तेलो मोड़ के पास अहले सुबह बाइक व टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार फूलभंगा के 25 वर्षीय प्रेमचंद मुर्मू की दर्दनाक मौत पर ही हो गई. साथ ही बाइक के पीछे बैठा सिमोन हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरा सवार गंगा राम सोरेन भी आंशिक रूप से घायल है. अन्य घायलों में टेम्पो पर सवार शामिल है.
शीला पहाड़िन सड़क हादसे में अबतक 23 की हो चुकी है मौत
जिला में इन दिनों सड़क हादसा बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकांश हादसा साहिबगंज-गोविंदपुर एक्स प्रेस रोड पर हुआ है.
उधर,विभाग का दावा है कि सड़क हादसे को कम करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आगे आपको बता दें कि रूपी पहाड़िन टोक बास्को से मिर्जाचौकी अपनी पुत्री को पहुंचाने जा रही थी. अन्य घायल संगीता सोरेन (14) एवं दो मे से एक बच्ची पार्वती कुमारी (2) के सर में चोट है. टेम्पो बरहेट से बोरियो की ओर आ रहा था. बाइक पर सवार तीन लोग बोरियो के मंगरूटीकर से मेला देखकर लौट रहे थे.
दुघर्टना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद बोरियो पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ.बिनोद कुमार, डॉ. सुदामा साह, डॉ. पंकज गुप्ता, फर्माशिष्ट मनीष कुमार, सुमन कुमारी ने घायलों का ईलाज किया. गंभीर रूप से घायल सिमोन हांसदा को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+