धनबाद(DHANBAD): अयोध्या में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा हो गई .550 साल के बाद अयोध्या नगरी में सोमवार को रामलला विराज गए. उसके बाद तो पूरे देश में उत्साह और खुशी का माहौल है. धनबाद कोयलांचल भी इसमें पीछे नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सड़क पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. आज का दिन असाधारण दिन माना जा रहा है. इसलिए भी आम लोगों के लिए यह दिन किसी पर्व के तरह का है. धनबाद कोयलांचल के कण कण में आज राम में दिख रहे है.क्या बच्चे ,क्या बूढ़े, क्या महिलाएं सब उत्सव मना रहे हैं. मनाने के कारण भी है. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इसके साथ ही 22 जनवरी को शादी विवाह का शुभ मुहूर्त भी है. मुहूर्त भी काफी अच्छा है.
धनबाद में आज ढाई हजार से 3000 के बीच शादियां
डेकोरेटरों के अनुसार धनबाद में आज ढाई हजार से 3000 के बीच शादियां हो सकती हैं. यह आंकड़ा सिर्फ धनबाद का है. इसी तरह पूरे देश के अन्य जिलों में भी आज शादियां होंगी. इन शादियों को खास बनाने के लिए लोग उत्सुक भी है और उतावले भी. जिनके घरों में शादियां होंगी, यह तिथि यादगार बन जाएगी. धनबाद जिले में आज ना कोई बैंक्विट हॉल खाली है, ना कोई डेकोरेटर वाले और नहीं बिजली और फूलों के सजावट करने वाले. सब के सब व्यस्त हैं. घर वाले भी आयोजन में जुटे हुए हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+