भाजपा प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह, फगुआ गीतों पर झूमे बाबूलाल मरांडी

रांची(RANCHI): झारखंड में हर तरफ होली की धूम है. हर तरफ उत्साह और उमंग के साथ लोग होली खेल रहे हैं. एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. वहीं, होली के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नेताओं ने जमकर होली खेली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी फगुआ गीत पर झूमते हुए दिखाई दिए.
फगुआ गीत गाकर तमाम नेता झूम रहे हैं. सभी होली के इस दिन को यादगार बनाने में लगे हैं. रंग अबीर गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को होली पर्व पर गले लगा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने भी प्रदेश की जनता को होली के बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह दिन आपसी भाईचारा और प्रेम का है.
वहीं, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि होली ऊंच नीच गरीबी अमीरी को मिटा देता है. हर कोई आज एक रंग में रंगा हुआ दिखता है. सभी लोग साथ मिलकर होली का पर्व मनाते हैं. होली का इंतजार लंबे समय से रहता है.
4+