होली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, मंदिर-मस्जिद पर विशेष चौकसी

रांची(RANCHI): होली का पर्व झारखंड में उत्साह और उमंग के साथ के मनाया जा रहा है. वहीं, होली के दिन जुम्मे की नमाज को देखते हुए रांची पुलिस अलर्ट पर है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिंह खुद पेट्रोलिंग कर संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. रांची के मेन रोड में विशेष चौकसी देखी जा रही है. RAF और RAP जवानों की तैनाती की गई है. इकरा मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक भी राउंड लगा रहे हैं. होली को लेकर किसी तरह से कहीं पर हुड़दंग ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
बता दें कि, पूर्व में ही फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने अपनी तैयारी के बारे में बताया था. साथ ही रांची एसएससी चंदन कुमार सिन्हा ने साफ तौर पर कहा था कि रांची के लोग शांति तरीके से होली मना आपसी भाईचारा का संदेश दे. रांची के लोग हमेशा ही नई मिसाल पेश करते हैं. इसके आलावा उन्होंने कहा कि माहौल बिगड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
4+