झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA): त्योहारों में समय पर घर लौटना हो या शादी में शरीक होना हो या फिर पिकनिक में पहुंचकर धमाल मचाना ही क्यों ना मचाना हो. लोग अब त्वरित कार्यक्रम बनाकर कोई भी आयोजन करने से बच रहे हैं और एक नई संस्कृति जन्म ले रही है. जहां महीनों पूर्व अपने कार्यक्रम के आयोजन में कोई खलल ना हो, इसके लिए वह पहले से ही टिकट की बुकिंग कर निश्चिंत हो रहे हैं. वहीं बैंड बाजा और बाराती की धूम 24 नवम्बर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट के साथ कई ट्रेनों में नो रूम हैं. वहीं नये वर्ष में पिकनिक और क्रिसमस को लेकर विभिन्न पर्यटन स्थलों को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ है. शादी विवाह के बाद वापसी की भीड़ अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई कि ट्रेनों में होली की बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो गई है. अगले साल आठ मार्च को होली है. होली से पहले घर वापसी की बेताबी अभी से ही दिखने लगी है.
त्योहार में घर जाने की मची रहती है होड़
झारखण्ड के कोडरमा जक्शन पर कोडरमा जिला के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ और बिहार के रजौली नवादा सैकडों की संख्या बाहर काम या नौकरी करने के साथ-साथ विद्यार्थी और व्यापारी अपने घर परिवार के साथ पर्व मनाने को उत्सुक हैं. ऐसे में मार्च 2023 के पहले दिन से ही बड़े शहरों से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है. कोडरमा आनेवाली मुंबई मेल, अहमदाबाद पारसनाथ आसनसोल जम्मू तवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अब कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया. लंबी दूरी की दूसरी ट्रेनों में भी गिनती की सीटें ही बची हैं. जल्द ही खाली सीटें भी भर जाएंगी, जिसके बाद यात्रियों के पास तत्काल ही एकमात्र विकल्प होगा.
कोडरमा आनेवाली ट्रेनों का हाल
12322 मुंबई हावड़ा मेल
- चार मार्च - स्लीपर 197 वेटिंग, थर्ड एसी 36 वेटिंग व सेकेंड एसी में 18 वेटिंग
- पांच मार्च - स्लीपर 213 वेटिंग , थर्ड एसी 35 वेटिंग व सेकेंड एसी में 13 वेटिंग
- छह मार्च - स्लीपर आरएसी 10, थर्ड एसी चंद सीटें व सेकेंड एसी में 2 सीटें
22308 बीकानेर -हावड़ा एक्सप्रेस
- पांच मार्च - स्लीपर आरएससी1 सीटें , थर्ड एसी उपलब्ध 115 सीटें व सेकेंड एसी 25 उलबध . सीटें
22802 नई दिल्ली पुरी पुरूषोतम एक्सप्रेस
चार मार्च - स्लीपर 106 वेटिंग, थर्ड एसी 13 वेटिंग व सेकेंड एसी में 07 वेटिंग
पांच मार्च - स्लीपर 93 वेटिंग , थर्ड एसी 01 वेटिंग व सेकेंड एसी में 1 उपलबध है.
ऐसे में सबसे बड़े त्यौहार होली के रंग का बुखार पूरे रेलवे में देखा जा रहा है. जहां यात्रियों की शराबोर से सीटों की सुखाड़ है. बहरहाल इस परिस्थिति में यदि कोई ट्रेन से आने जाने की योजना बनाएंगे तो उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, कोडरमा
4+