रेल अधिकारियों और मेंस कांग्रेस के बीच दो दिन चला मंथन, रेल कर्मियों को कौन-कौन सी मिलेगी सुविधा, जानिए खबर में


चाईबासा ( CHAIBASA) - चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाली सभी स्टेशनों में पदस्थापित रेल कर्मियों की समस्याओं का निदान को लेकर चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू के अध्यक्षता में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के आला पदाधिकारियों के साथ लंबी वार्ता हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल महासचिव सह मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा व उनकी टीम लगातार रेल कर्मचारियों की समस्याओं को रेल प्रशासन के सामने बखूबी लाती है , इस दो दिवसीय बैठक में मेंस कांग्रेस एवं रेलवे अधिकारियों ने सौहाद्र पूर्ण माहौल में बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुंचे हैं , मेंस कांग्रेस के मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार कर निराकरण किया जाएगा , मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि चक्रधरपुर मंडल के संवेदनशील रेल कर्मचारी के हित में त्वरित फैसले लेने वाले कुशल मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू के रुप में मिला है , जिसके कारण ये मंडल ऐतिहासिक लदान का रिकार्ड बना पाया.
मेंस कांग्रेस मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया
बैठक में मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक (परी) विनय कुजुर,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) आर के गुप्ता,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीरांगम हरितास,मनीष पाठक ,गजराज सिंह,डॉक्टर एस के मिश्रा,निरंजन मीना,राजेश रोशन,मेंस कोंग्रेस के केंद्रीय पधाधिकारी आर के मिश्रा,रतन कुमार पांडा सभी ब्रांच के सचिव और महिला शाखा के सपना सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि पी एन एम बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया ---
* ब्रांच लाइन में तैनात कर्मचारियों को वापस मेन लाइन में लाने के लिए सभी शाखा अधिकारियो के साथ मेंस कोंग्रेस् के साथ बैठक़ कर बीस दिनो में ट्रान्स्फ़र पॉलिसी बनाया जाएगा .
* मंडल अस्पताल में होने वाला सर्जरी में अब कर्मचारियों को किसी तरह का कोई पैसा नहीं लगेगा .
* मंडल के सभी स्टेशन के जर्जर आवासों को तोड़ने के लिए जल्द टेंडर निकला जाएगा .
* रेलवे कॉलोनी में साफ़ और प्रयुक्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिस्चित करने के लिए अभियंता और विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों का संयुक्त निरीक्षण होगा.
रिपोर्ट - संतोष वर्मा, चाईबासा
4+