टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पति-पत्नी (husband wife) का रिश्ता आपसी झगड़े के लिए काफी फेमस है. लेकिन ये माजरा जब खुलेआम या यूं कहें कि सार्वजनिक हो जाए तो ये काफी ऑकवर्ड हो जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि यही चीज सार्वजनिक तौर पर हाथापाई तक पहुंच जाए तो क्या होगा. दो लोगों के अलावा वहां मौजूद लोग भी न चाहते हुए इसमें शामिल हो जाते हैं.
पति-पत्नी के झगड़ों की आपने कई कहानियां सुनी होंगी. लेकिन, अगर कोई हवा में लड़े तो क्या होगा? आइए आपको ऐसी ही एक कहानी बताते हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डबलिन से आई एक फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच बीच रास्ते में इतना झगड़ा हुआ कि फ्लाइट को वापस करना पड़ा.
जब एयर लिंगस की फ्लाइट में होने लगे झगड़े
एयर लिंगस की फ्लाइट संख्या EI738 ने शाम करीब 7:15 बजे डबलिन से उड़ान भरी. उड़ान के करीब एक घंटे बाद क्रू ने घोषणा कर दिया कि इमरजेंसी आ गई है. दरअसल यह इमरजेंसी एक कपल के बीच हुई लड़ाई थी. क्रू ने उन्हें समझाने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और एक-दूसरे को पीटने पर आमादा हो गए. जब मामला हाथ से बाहर जाने लगा तो पायलट ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी और फ्लाइट को नैनटेस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया.
पति हुआ अरेस्ट
झगड़े के दौरान महिला के चेहरे पर भी चोटें आईं, जिसके कारण फ्लाइट के लैंड होने के बाद उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आखिरकार दो घंटे की देरी के बाद फ्लाइट को वापस उड़ाया गया और देर रात 1:05 बजे गंतव्य यानी पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर पहुंचा.
4+