रांची(RANCHI): लंबे समय से अपनी मांगों के लिए लड़ रहे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम हेमंत ने सभी को आश्वासन दिया. कहा कि आप लोगों का काम हो जाएगा. आपके मांगों के संबंध में विभाग को इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने करवाया धरना समाप्त
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सरकार ने सबके लिए काम किया है तो आप लोग कैसे नाराज रहेंगे. आप लोग भी झारखंड के मूल निवासी है और राज्य को आप लोगों की जरूरत है. गांव में सरकार की योजनाओं को पंचायत सचिवालय कीओर से ही हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाता है और यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय पर उम्मीद है कि सरकार की हर एक योजना समय से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे. कहा कि यह धरना समाप्त कर लिया जाए और सभी लोग अपने काम में लग जाए
विधानसभा घेराव स्थगित
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के बाद पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का कहना है कि हमारी ओर से विधानसभा का जो घेराव तय किया गया था उसे अब स्थगित किया जाता है.
बता दे कि लंबे समय से आंदोलन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ओर से उनकी मांगों को कैबिनेट में पेश कर पूरा किया गया था, इसके बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में लग गए थे. लेकिन जब हेमंत सोरेन ने राज्य का मुख्यमंत्री पद संभाला तो उनकी ओर से चयन पक्रिया स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद फिर से पंचायत स्वयं सेवक की ओर से विधानसभा घेराव करने की रणनीति बनाई गई. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनसे वार्ता कर इन्हें आश्वासन दिया की फाइल को चेक करने के लिए चयन पक्रिया स्थगित किया गया था, फिर से विभाग को आदेश दे दिया जाएगा.
पंचायत स्वयंसेवक की मांग
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को नियमित मानदेय मिले.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक हो.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का पंचायती राज विभाग में समायोजन हो.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को स्थायी किया जाए.
4+