MONSOON SESSION 2024 : हेमंत सरकार की बड़ी घोषणा, मुफ्त में गरीबों को मिलेगा बालू


रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सरकार ने बालू को लेकर बड़ी घोषणा की है. सरकार नॉन टैक्स पेयर को मुफ्त में बालू देने की बात कही है. यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. बता दे की झारखंड में विधानसभा का चुनाव में ज्यादा दिन शेष नहीं है. ऐसे में विधानसभा के मानसून सत्र में हेमंत सोरेन का यह फैसला जेएमएम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.
गरीबों के दर्द को समझती है हमारी सरकार
बालू की घोषणा के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि हमारी सरकार गरीब के दर्द को समझती है. उनके साथ जो भी परेशानियां होती है. उसे दूर करने की हर कोशिश की जाती है. लगातार शिकायत मिल रही थी कि बालू की किल्लत की वजह से घर नहीं बन रहा है. आवास योजना का काम रुक जा रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया कि जो टैक्स नहीं भरते वैसे लोगों को मुफ्त में बालू देने का काम करेंगे.
विपक्ष के दबाव पर सरकार ने लिया फैसला- लंबोदर महतो
बालू फ्री करने के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि शुरू से बालू की समस्या से झारखंड जूझ रहा है. यहां का बालू सोना बन गया लगातार विपक्ष की ओर से सरकार पर दबाव बनाया गया. जिसका नतीजा है कि सरकार ने यह फैसला लिया है.
4+