रांची(RANCHI): झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था खाट पर है. हर दिन बदहाली की तस्वीर निकल कर सामने आरही है. अब एक और तस्वीर खूंटी जिला से सामने आई है. यहां अस्पताल में घायल का इलाज कोई डॉक्टर नहीं बल्कि अस्पताल के सुरक्षा कर्मी कर रहे है. तस्वीर सामने आने के बाद सवाल खड़ा होने लगा आखिर झारखंड में क्या हो गया. आखिर क्यों व्यवस्था इतनी चौपट हो गई. क्या सरकार और विभागीय मंत्री से अब स्वास्थ्य सिस्टम संभल नहीं रहा या फिर इसे दुरुस्त करने की कोशिश ही नहीं की जा रही.
दरअसल बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है. जब तोरपा टुन टुन चाय दुकान के पास एक्सीडेंट हुआ. दो बाइक की सीधी टक्कर हुई. दुर्घटना के बाद जब लोगों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला. एम्बुलेंस नहीं पहुँचने पर आनन-फानन में लोगों ने रेफरल हॉस्पिटल में घायल को पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर या कोई स्टाफ नहीं दिखा. युवक की स्थिति देख सिक्युरिटी गार्ड ने ड्रेसिंग शुरू कर दी. बाद में जब एक डाक्टर पहुंचे तो घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले के साथ ही सवाल पूछने लगे.
अब सवाल इस वीडियो के बाद उठने लगा कि आखिर झारखंड में किस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था काम कर रही है. आखिर डॉक्टर को क्या हो गया. या स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर सब यह समझ गए है की जब पूरा सिस्टम ही चौपट हो गया हो तो फिर वह भी काम क्यों करेंगे.अब लोग इसपर सवाल पूछने में लगे है. लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है.
4+