रांची (TNP Desk) : कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती दिख नहीं रही है. ईडी के नए खुलासे के बाद विपक्ष भी घेराबंदी करना शुरू कर दिया है. जिससे उनकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ने वाली है. आर्किटेक्ट विनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच हुए व्हाट्सएप चैट का प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा खुलासा करने के बाद बीजेपी ने पूर्व सीएम पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि 201 पन्नों की चैट का नया खुलासा होने के बाद हेमंत सोरेन का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है.
हेमंत की रिमांड तीन दिन और बढ़ी
बता दें कि बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि तीन दिन और बढ़ा दी गई है. उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल कुमार और हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई.
आलीशान बैंक्वेट हॉल बनाने की फिराक में थे हेमंत : बाबूलाल
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने गरीब आदिवासियों से जोड़कर हेमंत पर धोखा देने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा कि गरीब आदिवासियों की जमीन हड़प कर हेमंत सोरेन आलीशान बैंक्वेट हॉल बनाने की फिराक में थे. हॉल की डिजाइन और उसे बनाने की साजिश के सारे राज भी खुल चुके हैं. आदिवासी भाइयों को भावनात्मक रूप से धोखा देकर, उनकी जल, जंगल, जमीनों पर कब्जा कर ऐशो ऐयाशी करने वाले हेमंत सोरेन का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है. खुद को आंदोलनकारी वंशज बताने वाले ऐसे जुटेरे व्यक्ति को जनता उचित जवाब देगी.
201 पन्नों की चैट ने खोला नया राज : बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि 201 पन्नों की चैट ने नए राज को उजागर कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विनोद सिंह के साथ मिलकर 8.5 एकड़ वाली जमीन पर आलीशान बैंक्वेट हॉल बनाना चाहते थे.
5545 स्क्वायर फीट में बनना था बैंक्वेट हॉल
ईडी ने अदालत में बताया कि जिस नक्शे को विनोद सिंह ने हेमंत को भेजा था वो विनोद के दूसरे मोबाइल से भेजा गया था. इसकी जानकरी जांच के दौरान मिली. दूसरे मोबाइल के व्हाट्सएप चैट का प्रिंट 201 पेज में है. उसके पहले मोबाइल फोन के व्हाट्सएप चैट का प्रिंट 539 पेज में है. ईडी कहा कि जो बैंक्वेट हॉल का नक्शा विनोद ने बनाया था, उसके अनुसार प्लॉट पर 5545 स्क्वायर फीट में बैंक्वेट हॉल बनना था. उसमें 10 बड़े कमरे और 15 टॉयलेट बाथरूम शामिल था. 32 कार के लिए पार्किंग बननी थी. वहीं 10266 स्क्वायर फीट का लॉन बनाया जाना था. वहीं आधारभू संरचना के लिए जगर निर्धारित की गयी थी. इसमें पार्टी का नाम एक्स, एक्स और स्थान लालू खटाल लिखा हुआ था.
जमीन की सर्वे के बाद ईडी को मिली जानकारी
इसकी जानकारी ईडी को तब मिली जब बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप, अमीन के साथ विनोद सिंह को बड़गाई की उक्त जमीन का सर्वे करने 10 फरवरी को गया था. वहां सर्वे के दौरान 8.46 एकड़ के प्लॉट को छोड़ कहीं बड़ा प्लॉट ईडी को नहीं मिला. सर्वे के दौरान अंचल कार्यालय जाकर कई दस्तावेज भी खंगाले गये. इस मामले में आगे की जांच के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन से उस मोबाइल की मांग की, जिस पर विनोद से मैसेज भेजे गए थे. लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं दिया. ईडी के द्वारा कहा गया कि सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह इस जमीन से अपने संबंधों को नकार सके.
4+