दुमका(DUMKA):दुमका के कमार दुधानी स्थित तीरंदाजी स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सीएम चम्पई सोरेन सहित मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कई विधायक मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान विधायको के संबोधन का दौर जारी था. इस बीच दुमका विधायक बसंत सोरेन को संबोधन के लिए बुलाया गया.विधायक बसंत सोरेन संबोधन शुरू किए लेकिन अचानक चुप हो गए, मंचासीन सीएम, मंत्री, विधायक सहित अधिकारी और मौजूद जन समूह स्तब्ध रह गए.
ऑडियंस से हेमंत और बसंत सोरेन के समर्थन में नारेबाजी हुई
वहीं काफी देर तक बसंत सोरेन चुप्पी साधे रहे, और संबोधन के बजाय उन्होंने जन समूह को कहा कि बाद में आप लोगों से बात करेंगे.इतना कहकर उनकी आंखों में आंसू आ गए.उन्हें पानी पीने के लिए दिया गया.इस बीच ऑडियंस से हेमंत और बसंत सोरेन के समर्थन में नारेबाजी हुई.हौसला बांध कर विधायक बसंत सोरेन ने अपना संबोधन फिर से शुरू किया.
पूरे संबोधन के दौरान वो भ्रातृ प्रेम में भावुक दिखे बसंत सोरेन
संबोधन के दौरान बसंत सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन आज वो यहां मौजूद नहीं हैं. पूरे संबोधन के दौरान वो भ्रातृ प्रेम में भावुक दिखे.संबोधन समाप्त कर वे मंच से उतर कर नीचे चले गए.बसंत सोरेन की आंखों के आंसू यह साबित कर रहा कि बीजेपी भले ही बसंत सोरेन के बारे में कुछ भी कहे लेकिन बसंत ने साबित किया कि अपने तो अपने होते है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+