देवघर:कृषि मेला का उद्देश्य किसानों का विकास या महज खानापूर्ति! कहीं ये फंड खपाने की योजना तो नहीं, पढ़ें क्यों उम्मीद से कम पहुंचे किसान

देवघर के संयुक्त कृषि भवन के मैदान में जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.जिसका उद्देश्य किसानों को नई तकनीक की जानकारी और उनके उत्पादन को वृद्धि करने से था, लेकिन उम्मीद से कम किसानों की उपस्थिति चर्चा का विषय बना हुआ है.दूसरी ओर जिला स्तर का यह कार्यक्रम ताम झाम के साथ आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य और प्रखंड स्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया.ऐसे में सिर्फ खानापूर्ति और सरकारी राशि का गलत उपयोग करने जैसा सवाल भी उठ रहा है.वही कृषि पदाधिकारी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं.

देवघर:कृषि मेला का उद्देश्य किसानों का विकास या महज खानापूर्ति! कहीं ये फंड खपाने की योजना तो नहीं, पढ़ें क्यों उम्मीद से कम पहुंचे किसान