रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है.इस वोटिंग से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता कर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है.गठबधन को लूट का परिवार बताया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री झारखंड को अपने दिल में रखते है.आदिवासी समाज के सशक्तिकरण की दिशा में कई काम किये गए है.प्रधानमंत्री मोदी के कामो को देखते हुए जनता ने मन बना लिया है कि अब तीसरी बार मोदी PM बनने वाले है. उन्होंने कहा कि अब तक चार चरणों मे मतदान हो चुके है.इसमें साफ हो गया है कि भाजपा 370 और पूरे NDA गठबधन साथ में 400 के आंकड़े को पार करेंगे.
क्राइम मास्टर गोगो की तहत हाल हुआ गठबंधन का- गौरव भाटिया
भ्रष्टाचार करने वाले लोग गठबधन कर भाजपा को हराने के सपना देख रहे है.ये लोग खुद की सीट कितनी चुनाव में आएगी ये बता नहीं पाते है.ये लोग उसे हराने की बात करते है जो हिमालय की तरह खड़ा है.ये लोग तिकड़ी बना कर गठबधन कर रहे है.इनका हाल फ़िल्म क्राइम मास्टर गोगो के जैसा है. इस गठबंधन के पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लूट खसोट किया.जिसका परिणाम सामने है,जेल में बंद है.जनता का पैसा लूटने का काम किया है.जब केंद्रीय जांच एजेंसी समन कर रही थी तो थर थर काप रहे थे.हर समन को इग्नोर कर दिया.जबकि उंसि संविधान के तहत भेजा जा रहा था जिसकी सपथ उन्होंने लेकर CM बने थे. यहां के मुख्यमंत्री को घुसपैठ नहीं दिखता है. भ्रष्टाचार पर आँख बंद कर सहयोग कर रहे थे.अब जेल में बंद है,उन्हें बेल नहीं मिल रहा है.हेमन्त के बाद अब एक मंत्री भी सलाखों के पीछे है.
जब तक पैसा नहीं वसूला जाता तब तक जेल में ही रहेंगे हेमंत
गौरव ने कहा कि यह परिवार ही भ्रष्टाचार में डूबे हुए है.चाहे राहुल की बात हो या सोनिया की सब के सब लूट और झूठ में विश्वास रखते है.ऐसा ही हाल झारखंड में सोरेन परिवार और लालू परिवार का है.सभी पर कार्रवाई हो रही है. गौरव ने दावा किया कि जब तक जनता का लूटा हुआ पैसा का एक-एक रुपया वसूल नहीं लेते.तब तक जेल में ही रहेंगे. इस सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और घुसपैठ को संरक्षण देने में लगी है.ये घुसपैठ को कांग्रेस झमुमो का संरक्षण मिला हुआ है.ये तिकड़ी गठबधन के लोग घुसपैठियों के साथ मज़ा मारते है.घुसपैठियों से झारखंड की आदिम जनजाति के लोग तांग आ गये है. लव जिहाद से लेकर लैंड जिहाद का खेल खेला जा रहा है.यहां तक कि उनका केस कोई दर्ज नहीं करता है.ये लोगों को घुसपैठियों में वोट बैंक दिखाई देता है.अब इस झारखंड की अस्मिता को प्रधानमंत्री मोदी ही बचा सकते है. जो लोग बात कर रहे है कि संविधान खतरे में है,असल मे संविधान नहीं लूटेरे खतरे है.उन्हें डर सता रहा है कि जेल न चले जाएं इस वजह से संविधान खतरे में बताया जा रहा है.
4+