जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है, एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पूर्वी सिंहभूम के विधायकों को टेंडर मैनेज करने का आरोप लगाया तो वहीं दुसरी ओर विधायक मंगल कालिंदी ने आरोप साबित करने पर इस्तीफा देने की बातें कही है.
नेता प्रतिपक्ष ने पूर्वी सिंहभूम के सभी जेएमएम के विधायकों को टेंडर मैनेज का माध्यम कहा
आपको बता दें कि झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी आज जमशेदपुर पहुंचे, जहां साकची के पार्टी कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित किया.वहीं इस दौरान एक बड़ा बयान दे दिया है, उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के सभी जेएमएम के विधायकों को टेंडर मैनेज करने का माध्यम करार दिया है, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूर्वी सिंहभूम के जेएमएम के सभी विधायक इस सरकार में टेंडर मैनेज करते है, यह बात छुपी नहीं है, बिना नाम लिए उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो महागठबंधन के प्रत्याशी है वह कई बार टेंडर मैनेज करते हुए उनकी खबरें प्रकाशित हो चुकी है,
आरोप को विधायक मंगल कालिंदी ने झूठा कहा
वहीं इस आरोप को खारिज करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अमर बाउरी का सम्मान करते हैं, यदि अमर बाउरी साबित कर देंगे कि विधायक मंगल कालिंदी टेंडर मैनेज करता है, तो वे अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे, यदि साबित नही करेंगे तो अमर बाउरी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+