धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थे तो देवघर में भाजपा का कुनबा जुटा हुआ था. दोनों ने अपने-अपने ढंग से ललकार दी है .मुख्यमंत्री ने कहा कि जो 1932 की बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा, जबकि इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा की कि झारखंड में अब हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ रैली होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनहित में काम कर रही है और यह भाजपा को हजम नहीं हो रहा है. उसके पेट में दर्द हो रहा है. अब ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर डराने की कोशिश हो रही है. हमने ऐसी लकीर खींची है कि उसे मिटाने के लिए भाजपा को 7 बार जन्म लेने पड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष कर झारखंड लिया लेकिन किस्मत देखिए की दूसरी पार्टी ने झूठ बोलकर 20 साल तक शासन किया और राज्य को पीछे धकेल दिया. 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कमर कस लिया तो सत्ता में आए और जनता की सेवा में लगे हुए हैं. वही, देवघर में भाजपा ने होली के बाद रांची में हेमंत सरकार के खिलाफ उलगुलान करने का निर्णय लिया.
रांची में हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ रैली होगी: दीपक प्रकाश
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि रांची में हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ रैली होगी. यह कार्यक्रम तो भाजपा का होगा लेकिन इसमें झारखंड के युवा, बेरोजगार, महिलाएं ,शोषित ,दलित आदिवासी रांची की सड़कों पर उतरेंगे. भाजपा का यह बड़ा जन आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि 14 माह बचे हैं ,झारखंड के 14 लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री को सौगात देने का भाजपा ने निर्णय ले लिया है. बाबूलाल मरांडी ने कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार पर हमला बोला.कहा राज्य में गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ रही है. संथाल परगना में घुसपैठियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आदिवासी महिलाओं से शादी कर डेमोग्राफी बदलने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में मिनी एनआरसी होनी चाहिए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+