पलामू (PALAMU) : झारखंड में नक्सलवाद का मुद्दा हमेशा गर्म रहता है. इन दिनों झारखंड सरकार राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत सुरक्षाबल पलामू, लातेहार, चतरा और चाईबासा के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान कई जगह से आईईडी ब्लास्ट की भी खबरें सामने आती रही हैं. पुलिस के खौफ से कई इनामी नक्सलियों ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर पुलिस के सामने समर्पण भी किया. इसी बीच पलामू पुलिस के सामने 25 लाख का इनामी माओवादी नवीन यादव ने आत्मसमर्पण किया है. नवीन यादव झारखंड बिहार में हुए 60 से अधिक बड़े नक्सली हमले में शामिल रहा है. इसके खिलाफ दोनों राज्य के कई थानों में मामला दर्ज है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
बिहार के सबसे बड़े नक्सली हमले में शामिल था नवीन
बता दें कि साल 2016 के जून महीने मेवाराम औरंगाबाद सीमा पर बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इसमें करीब 10 कोबरा के जवान शहीद हुए थे. इस हमले में माओवादियों का नेतृत्व नवीन यादव ही कर रहा था. झारखंड की बात करें तो नवीन यादव नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा के इलाके में काफी सक्रिय था. पुलिस काफी लंबे समय से इसकी खोज में जुटी थी.
बढ़ा दी गई थी इनाम राशि
जानकारी के अनुसार नक्सली नवीन यादव पर 15 लाख का इमान था, लेकिन बाद में सरकार ने उसे बढ़ाकर 25 लाख कर दिया था.
4+