रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बेल याचिका पर मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई न्यायधीश राजीव रंजन की अदालत में हुई, मामले की सुनवाई करते कोर्ट ने ईडी को 23 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. यानी अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होनी है.
ढाई महीने बाद सीएम ने जमानत की लगाई गुहार
बता दें कि कोर्ट ने ईडी से जिन बिन्दुओं पर जवाब मांगा है. उसे ईडी के वकीलो द्वारा 23 अप्रैल को पेश किया जाएगा. इसके बाद ही कोर्ट की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बेल याचिका पर सुनवाई होगी. आपकों बताते चले कि तक़रीबन ढाई महीने जेल में बंद हेमंत सोरेन ने पहली बार जमानत की गुहार अदालत से लगाई हैं. मालूम हों की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर फिलहाल बड़गाई अंचल की जमीन से जुडी मनी लॉन्डरिंग मामले का आरोप में जेल में बंद हैं. 31 जनवरी 2024 को ED ने हेमंत सोरेन से पूछताछ क़े बाद गिरफ्तार किया था.
जमीन घोटाले में अब तक इन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पूर्व सिएम हेमंत की गिरफ्तारी से पहले 14 अप्रैल 2023 को प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान व भानु प्रताप प्रसाद गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 4 मई 2023 को रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आइएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किया गया था. 7 जून 2023 दिलीप कुमार घोष व अमित कुमार अग्रवाल. उसके बाद 3 जुलाई को भरत प्रसाद व राजेश राय को गिरफ्तार किया गया था. उससे बाद 31 जुलाई 2023 को विष्णु अग्रवाल जिसके बाद 11 अगस्त 2023 को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया था.
4+