दुमका(DUMKA):दुमका डीसी सह जिला निर्वाचित पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने मंगलवार को पूरी टीम के साथ शिकारीपाड़ा के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का जायजा लिया. डीसी दलदली और हीरापुर के सरकारी भवन में बने पोलिंग बूथ पहुंचे और उसमें मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली. उनके साथ प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा, डीएफओ सात्विक, एसडीओ अजय कुमार रजक, शिकारीपाड़ा सीओ कपिल देव ठाकुर , बीडीओ एजाज आलम, थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
डीसी ने कहा मतदान के दौरान होंगे सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम
डीसी ने नक्सल प्रभावित इन बूथों पर वोटिंग से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया.डीसी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होंगे ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो.डीसी ने लोगों की सुरक्षा में किसी तरह की कोई गलती नहीं करने की चेतावनी दी, ताकि लोग पूरी सुरक्षा के बीच मतदान कर सकें.
आज से दस साल पहले नक्सलियों ने शिकारीपाड़ा में मचाया था तांडव
ज्ञात हो कि शिकारीपाड़ा के सरसाजोल में 2014 के लोकसभा चुनाव में नक्सलियों में पोलिंग पार्टी को निशाना बनाया था. नक्सलियों ने चुनाव कराकर लौट रहे मतदान कर्मियों की बस को बम से उड़ा दिया था. मतदान कर्मी जब घायल हो गए तो उन पर जमकर गोलियां बरसाई थी.इस घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी, और कई घायल हो गये थे. इस घटना को भले ही 10 वर्ष हो चुके हैं पर लोगों के जेहन में आज भी यादें ताजा है. ऐसे में प्रशासन काफी फूंक फूंक कर कदम रख रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+