Ranchi Police Mock Drill : रामनवमी में उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए रांची पुलिस तैयार, फ्लैग मार्च निकाल कर दिखायी ताकत


रांची(RANCHI): रामनवमी पर्व को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है.जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.रांची शहर में शांतिपूर्ण पर्व सम्पन्न हो इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये है.पर्व को देखते हुए रांची पुलिस ने मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किया है.फ्लैग मार्च में RAF, RAP,IRB और रांची पुलिस के जवान शामिल हुए.
पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जयजा
मॉक ड्रिल के जरिए रांची पुलिस के अधिकारियों ने तैयारियों का जयजा लिया. पुलिस लाइन में सभी जवानों ने मॉक ड्रिल किया.इस मॉक ड्रिल के जरिए पुलिस ने अपनी तैयारी की समीक्षा की है.अगर राँची में दंगा जैसी स्थिति बनती है तो कैसे हालात को समान करना है.साथ ही दंगाइयों पर कार्रवाई करना है इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्र में सुमार मैन रोड में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है.फ्लैग मार्च का नेतृत्व रांची नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने किया.इस दौरान फिरायालाल से फ्लैग मार्च निकाला गया जो सुजाता चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान पुलिस ने अपनी तैयारी के बारे में लोगों को दिखाया. खास कर वैसे लोगों को पुलिस की चेतावनी है जो शहर में उपद्रव करते है. उनपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. जुलूस के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की नजर रहेगी.
रांची में एतिहासिक होती है रामनवमी
नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची में रामनवमी जुलूस एतिहासिक होता है. लाखो की भीड़ जुलूस में शामिल होती है. इसे लेकर पुलिस पुलिस तरह से तैयार है. शहर में शान्ति व्यवस्था बनी रहे.इसे लेकर पुलिस अलर्ट है.सोशल मीडिया पर भी विशेष नज़र रखी जा रही है.
4+