रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार के शिक्षा पर खास ध्यान है. सरकार चाहती है कि मध्य विद्यालयों की सूरत बदले. इसको लेकर तेजी से काम भी हो रहा है. राज्य में लगभग 300 विद्यालयों को प्रथम चरण में तैयार किया जा रहा है. पुराने भवनों की जगह नए भवन बनाकर उन्हें आवश्यक रूप से सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.
50 से 60 लाख रुपए सेबन कर तैयार होगा मॉडल स्कूल
राज्य के ग्रामीण इलाकों में स्थित ऐसे है कि सरकारी स्कूल के भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. उनके फर्नीचर नए लगाए जा रहे हैं. टॉयलेट पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकार का इरादा है कि आधारभूत संरक्षण के दृष्टिकोण से सरकारी स्कूलों को बच्चों के लिए अनुकूल बनाया जाए. ताकि बच्चों को स्कूल आने में आकर्षण दिखे. मोटे तौर पर एक ऐसे विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में तैयार करने पर 50 से 60 लाख रुपए खर्च सकते हैं. इसके अलावा सरकार सभी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को भी तेज कर रही है. इस पर भी तेजी से काम हो रहा है.
4+