रांची (RANCHI) : केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस लुकआउट नोटिस को लेकर सत्तापक्ष गरमाया हुआ है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का कहना है कि इससे साफ प्रतीत होता है कि एक लोकप्रिय सरकार का चरित्र हनन यानी कैरक्टर एसासिनेशन किया जा रहा है.
ईडी की आशंका गैर वाजिब - मनोज पांडे
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का कहना है कि अभिषेक प्रसाद मुख्यमंत्री के प्रेस एडवाइजर हैं. उन्होंने ईडी के बुलावे पर पूछताछ में सहयोग किया. उन पर यह आशंका जताना कि वे कहीं विदेश न भाग जाएं, यह बिल्कुल गैर वाजिब है. उन्होंने यह भी कहा कि लुकआउट नोटिस उन्हें जारी किया जाता है, जिनकी विदेश भागने की आशंका होती है. यह ऐसे भगोड़े लोग होते हैं जो बड़े डिफॉल्टर जा कुख्यात अपराधी होते हैं. विजय माल्या नीरव मोदी जैसे लोग विदेश भाग गए केंद्र सरकार को पता ही नहीं चला. ऐसे लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है जो यहीं रहने वाले हैं. इससे पता चलता है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है.
4+