टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. लगातार उनकी योजनाओं से आम आवाम लाभान्वित हो रहा है. खास बात ये है कि सबी वर्गों पर इनकी नजर बनीं हुी है. चाहे महिला, हो बुजुर्ग हो या जवान हो. सभी को लेकर खास-खास योजनाएं चलायी जा रही है. इसी कवायद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गर्भवती महिलाओं को भी मातृत्व किट देगी . बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया कि अब गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है. जच्चा और बच्चा दोनों की जिंदगी सुरक्षित रहे. इसके लिए सरकार हर तरह से मदद करेगी. ताकि गर्भवती महिलाओं को मां बनने में किसी तरह की दिक्कत महसूस न हो .
हर साल छह लाख महिलाओं को मातृ किट
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए विशेष पहल की है. कैबिनट की बैठक में चर्चा के साथ ये प्रस्ताव पास किया गया कि, हर साल छह लाख गर्भवती महिलाओं को मातृ किट मुहैया कराया जाएगा. इसमें मच्छरदानी, जच्चा-बच्चा की पोशाक, तौलिया, साबुन-तेल, बाल्टी, मग दिए जायेंगे. इसके दिए जान के बाद गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
इसके साथ ही 20 से 40 साल आयु वर्ग की महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन भी बांटा जाएगा. साफ-सफाई से लेकर तमाम चिजे मातृत्व किट में दी जाएगी. एक किट पर 1500 रुपया खर्च आयेगा .
गौरतलब है कि कैबिनेट मीटिग में हेमंत सोरेन की सरकार ने कई योजनाओं पर मुहर लगाई है, जिसमे ट्रांसजेडर्स, आंगनबाड़ी सेविकाओं से लेकर बुजुर्गों के पेंशन से लेकर तमाम वर्ग पर खासा ध्यान लगाया है . इन्हीं में से एक गर्भवती महिलाओं पर सरकार की पहल पर लोगों ने राज्य सरकार का अच्छा कदम बताया है.
4+