धनबाद के मैथन में सीआईएसएफ ने चटकाई लाठी, हुआ पथराव, आधा दर्जन से अधिक चोटिल


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के मैथन में गुरुवार को हंगामा हो गया. पथराव हुआ ,वाहनों में तोड़फोड़ की गई. लाठी चार्ज किया गया. घंटो पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदला रहा. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के दो समर्थक अस्पताल पहुंच गए है. बाकी इधर-उधर इलाज करा रहे है. इस घटना के बाद से दुकानदारों में आक्रोश है. दरअसल, डीवीसी मैथन ने अपने इलाके में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिया है. दुकानदार इसी का विरोध कर रहे है. इसी क्रम में आज दुकानदार पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे. अधिकारियों से बातचीत करने का अनुरोध कर रहे थे. फिर बात बिगड़ गई और सीआईएसएफ में ने लाठी चार्ज कर दिया. फिर तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. कई वाहनों को तोड़ दिया गया. यह सब घटना गुरुवार को मैथन प्रशासनिक भवन के सामने हुई. लोग बताते हैं कि आज आंदोलन शुरू होने के पहले भी सीआईएसएफ के साथ हल्की झड़प हुई थी.
पहले से दुकानदारों में था आक्रोश
इस कारण आक्रोश व्याप्त था और यही आक्रोश चिंगारी का काम किया. और बड़ी घटना घट गई. पूर्व विधायक अरुप चटर्जी का कहना है कि वह लोग मैनेजमेंट से बात करना चाहते थे . इसके लिए लगातार प्रबंधन को पत्र लिखकर समय मांगा गया, लेकिन प्रबंधन अ डियल रुख अपनाये हुए है. ऐसे तो चलेगा नहीं. लाठीचार्ज होने से आंदोलन खत्म नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मैथन पुलिस भी सदलबल बल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास शुरू किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि डीवीसी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहा है. दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो और उग्र आंदोलन करेंगे.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+