रांची(RANCHI): 2024 वर्ष का आज अंतिम कैबिनेट होने जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पेश किया जा सकता है. दरअसल आज की कैबिनेट बैठक कई मायनों में काफ़ी अहम मानी जा रही है. क्योंकि मुख्यमंत्री झारखंडवासियों को क्रिसमस और नए वर्ष को लेकर कई सारी सौगात देने वाले हैं.
दरअसल कैबिनेट की बैठक झारखंड मंत्रालय में शाम चार बजे होनी है. नए वर्ष से पहले यह बैठक कई मायनों में अहम है. राज्य के लोगों को सीएम हेमंत सोरेन नए साल का तोहफा देंगे साथ ही कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट से पास किया जाएगा. बता दें कि हेमंत सोरेन सीएम बनते ही अपने सभी किए गए वादों को पूरा करने में लगे हैं. अगर देखें तो इस बैठक में गैस 450 रूपए में देने वाले प्रस्ताव पर भी चर्चा की जा सकती है, इसके अलावा अगर देखा जाए कि सीएम हेमंत सोरेन ने जैसे ही राज्य की सत्ता संभाली वैसे ही एक-एक कर कई बड़े फ़ैसले ले रहे हैं. जहां उन्होंने पहले कैबिनेट में ही मंईयां सामान योजना की राशि 2,500 सौ रुपये करने का प्रस्ताव पास किया था. साथ ही सीएम ने अन्य कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट से हरी झंडी दिखाई थी. ऐसे में अब नया साल होना है जिस कारण अपने चुनावी वादों और घोषणा पत्र के मुताबिक़ उन तमाम प्रस्तावों को धीरे-धीरे मुख्यमंत्री पूरा करने का काम कर रहें हैं.
4+