धनबाद(DHANBAD) : प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के टी शर्ट का रंग बदल गया है. टी शर्ट अब सफेद से नीले रंग का हो गया है. इसी रंग का टी शर्ट पहन कर अब वह घूम रहे है. संसद में भीमराव अंबेडकर को लेकर उठे विवाद के बाद माना जा रहा है कि राहुल गांधी के टी शर्ट का रंग बदला है. पहले वह सफेद टी-शर्ट पहनते थे. लेकिन अब नील रंग का टी शर्ट पहन रहे है. जय भीम का नारा भी बुलंद कर रहे है. दरअसल, संसद में बाबा साहब पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है.
विवाद के बाद फ्रंट फुट पर खेल रही है-कांग्रेस
वह पूरी तरह से फ्रंट फुट पर खेल रही है. कह रही है कि जब तक देश के गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. संसद में घटी घटना को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिक भी दर्ज करा दी गई है. इधर, कांग्रेस सोमवार को देश के हर एक जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. हर जिले के लिए प्रदेश से अलग-अलग नेता भेजे गए थे. झारखंड में भी यह काम हुआ. धनबाद में मंगलवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहुंचे थे. तो भाजपा भी जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के अभियान की हवा निकालने का प्रयास कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने क्या-क्या कहा
सोमवार को राजेश ठाकुर ने धनबाद में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी. बाबा साहब ने ही भारत को संविधान दिया और इसी संविधान के कारण प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री बने है. इसके बाद भी उनके प्रति असम्मान का प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी से देश की जनता आहत है. अमित शाह के माफी मांगने तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस गांधी की विचारधारा को मानने वाली पार्टी है. भाजपा इससे अलग विचारधारा को मानती है. अमित शाह ने संसद में जो कुछ भी कहा, अब उस पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है. उनका यह वक्तव्य उन पर भारी पड़ेगा.
धनबाद में क्या कहा-सांसद ढुल्लू महतो ने
इधर, मंगलवार को ही धनबाद में भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि भाजपा संविधान की रक्षक है. कांग्रेस ने संविधान का उपयोग अपने हितों की रक्षा के लिए किया है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी में राजनेता बनने का एक भी गुण नहीं है. 19 दिसंबर को राहुल गांधी का आचरण घोर निंदनीय रहा. भाजपा के बुजुर्ग सांसद को भी उन्होंने धक्का देकर गिरा दिया. राहुल गांधी के इस व्यवहार का भाजपा विरोध करती है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को ताक पर रखकर देश में आपातकाल लगाया. बाबा साहब के बने संविधान की उपेक्षा की. जो भी हो लेकिन राहुल गांधी ने टी शर्ट का रंग बदलकर एक संदेश देने की कोशिश की है. अब कांग्रेस वाले जय भीम का नारा पूरे देश में बुलंद करेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+