धनबाद(DHANBAD): जिले के सरायढेला के स्टील गेट में शुक्रवार की देर रात दुकानों में आग लग गई थी, लेकिन इसकी तपिश शनिवार को राजनितिक गर्माहट के रूप में धनबाद के मजबूत घराने सिंह मेंशन में दिखी. अगलगी से दर्जनों दुकानें जल गई. यह घटना शुक्रवार की देर रात को हुई थी. शनिवार को दुकानदारों को सांत्वना देने का सिलसिला शुरू हुआ. राजनितिक दल के नेता भी पहुंचे और दुकानदारों के नेता भी. मेयर चुनाव को लेकर सिंह मेंशन में जो राजनीतिक तपिश तेज हुई है, उसका कहीं ना कहीं असर शनिवार को दिखा.
अलग-अलग समय पर पहुंची दोनों बहनें
मेयर पद के उम्मीदवार कुंती देवी और इंदु देवी शनिवार को अलग-अलग समय में मार्केट पहुंची और दुकानदारों से मिली. कुंती देवी और इंदु देवी सगी बहन है और अलग-अलग समय पर दुकानदारों से मिलने जाना राजनीतिक खींचतान का संकेत तो माना ही जा सकता है. लोग बताते है कि जबसे मेयर पद को लेकर दोनों बहने कुंती देवी और इंदु देवी ने दावेदारी की है, तब से अंदर ही अंदर दोनों बहनों में राजनीतिक दूरी बढ़ती जा रही है.
दोनों कर रही हैं मेयर पद की दावेदारी
कुंती देवी अपनी छोटी बहू मिनी गौतम के साथ दुकानदारों से मिलने पहुंची तो इसके बाद इंदु देवी अपनी बहू आसनी सिंह के साथ गई. अब लगने लगा है कि दोनों बहने मेयर पद की दावेदारी को लेकर दृढ़ है. हालांकि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सब्जी मार्केट पहुंची और दुकानदारों की पीड़ा जानने की कोशिश की. रागिनी सिंह भी कुंती देवी की बहू है लेकिन वह अभी भाजपा की राजनीति में सक्रिय है. वैसे निगम का चुनाव लगता है कि अभी टल गया है लेकिन नेताओं की राजनितिक सक्रियता बनी हुई है,
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+