धनबाद(DHANBAD): जीटी रोड पर देर रात गए महिलाओ को खड़ा कर वाहन चालकों को पहले भ्रमित किया जाता था, फिर गाड़ी रुकने के बाद बाहन लूट लिए जाते थे. कुछ मामलों में चालक की हत्या भी कर देने का खुलासा हुआ है. शनिवार की रात को तोपचाची और राजगंज थाना क्षेत्र में ऐसे ही शातिर गिरोह का भेद खुला है. देवघर पुलिस, राजगंज और तोपचाची की पुलिस ने सम्मिलित कार्रवाई में यह खुलासा किया है. यह गिरोह जितना शातिर था, उतना ही चालाक भी. गिरोह में लोकल सहित बिहार के अपराधी भी शामिल हैं. इस खुलासे को पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. देवघर पुलिस शनिवार की देर रात तोपचांची पहुंची. फिर अन्य थानों की मदद से ऑपरेशन शुरू हुआ. फिर तो खुलासे होते चले गए. 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार की देर रात देवघर के डीएसपी तोपचांची पहुंचे.
दो महिला सहित आठ अपराधी हुए अरेस्ट
फिर तोपचांची और राजगंज इलाके से 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तीन स्कॉर्पियो भी जब्त किए गए हैं. देवघर में पिछले दिनों एक स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. घटना के बाद चालक की हत्या कर दी गई थी. उसी कांड के टोह में देवघर पुलिस पहुंची. दो महिला समेत 8 लोगों को पकड़ कर ले गई. मोहम्मद अफरोज के घर से सबो को पकड़ा गया. अफरोज सभी अपराधियों को अपने घर में पनाह दिए हुए था. पता चला है कि महिलाओं को जीटी रोड पर खड़ा कर कोई न कोई बहाना बनाकर पहले गाड़ियों को रुकवाया जाता था और उसके बाद वाहन की लूट की जाती थी. अफरोज तोपचाची में भाड़े पर स्कॉर्पियो चलाता है और उसी के निशानदेही पर सभी गिरफ्तारियां हुई है. यह गिरोह लंबे समय से काम कर रहा था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+