रांची(RANCHI): पतरातू मुठभेड़, बलात्कार और बिजली को लेकर भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है. सरकार पर सवाल खड़ा कर पूछ रही है कि आखिर जब DSP, दरोगा, बेटी और कारोबारी सुरक्षित नहीं है. तो मुख्यमंत्री बताए कि राज्य में सुरक्षित कौन है. साथ ही अंचलों में भर्ष्टाचार का आरोप लगाया है.
प्रशासन सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे रहे भय मुक्त
रांची सांसद संजय सेठ ने कहा उन्होंने अनगड़ा ब्लॉक का निरीक्षण किया तो वहां के लोगों की बदहाली देख कर उनकी आंखें खुली की खुली रह गई. राज्य में लाल फीता शाही का दौर चल रहा है, भ्रस्टाचार चरम पर है. सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश है. इस सरकार में DSP और दरोगा सुरक्षित नहीं है. तो आम लोग कैसे भय मुक्त होकर निकल सकेंगे. रांची में गोलियां चलना बेटियों के साथ बलात्कार की घटना आम हो गई.
खुलेआम घूम रहे अपराधी
इस सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे है और मुख्यमंत्री फोटो सेशन में भाग लेने के लिए दूसरे जगह घूम रहे है. एक दौर था जब खुद एसपी राउंड पर निकलते थे लेकिन अब एसपी ac कमरे में बैठ कर आराम कर रहे है. कभी AC में बैठ कर शहर को सुरक्षित नहीं कर सकते है. राज्य के PDS डीलरों को कोरोना काल का कमीशन नहीं मिला है. साथ ही पिछले पांच माह से भी कोई कमीशन नहीं दिया जा रहा है. राशन दुकान कौन चलाता है गरीब महिला समूह बना कर और बेरोजगार युवा लेकिन इस सरकार ने उन गरीबो का पैसा रोकने का काम किया है. खुद पैसा रोक कर सभी चीजों के लिए केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते है.
कार्यालय में बैठ कर गरीबों को लूटने में लगे अपराधी
अंचलों में मोटेशन करने के लिए अब अंचल में बैठे अधिकारी डिसमिल में बात करते है. ब्लॉक में BDO और CO नंगा नाच कर रहे हैं. कार्यालय में बैठ कर अधिकारी गरीब को लूटने में लगे हैं. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चैलेंज किया कि वह उन्हें बुलाये तो सबूत देंगे कि कैसे अंचलों में लूट चल रही है.देश में सबसे ज्यादा कहीं भ्रस्टाचार हुआ है तो वह झारखंड है.
केंद्र सरकार ने 55 हजार ट्रांसफार्मर दिया तार पोल के लिए पैसा दिया गया. लेकिन यह लोग बिजली देने में भी सक्षम नहीं है. राजधानी और ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली आती है लेकिन यह लोग ढिंढोरा पीटने का काम करते है. सरकार पूरी तरह से फेल है. इसके अलावा जल जंगल हरियाली, प्रधानमंत्री सड़क योजना को किस तरह से फेल किया जाए इसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+