कलाकार और साहित्यकारों के लिए बंगाली समिति और मासूम ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 कलाकारों को मिला लाभ


पलामू (PALAMU): रविवार को बंगाली समिति और मासूम आर्ट ग्रुप के तरफ से स्थानीय दुर्गा बाड़ी में कलाकारों के लिये भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से कलाकारों के लिए आधार व वोटर कार्ड लिंक व आधार अपडेट कैम्प भी लगाया गया. इसका उदघाटन सदर एसडीओ राजेश कुमार साह, एनडीसी शैलेश सिंह, मेडिका के डॉ केसी लाल, डॉ अमित कुमार, डॉ सुरेश, वरीय कलाकार राजाराम मिश्रा, सचिदानंद तिवारी, आशुतोष पांडेय, श्यामलाल मिश्रा, शर्मिष्ठा सिन्हा, प्रेम प्रकाश, प्रेम भसीन, पूर्व सैनिक सह समाजसेवी ब्रजेश शुक्ला, बंगाली समिती के प्रभाष रंजन दाशगुप्ता, कवि नवीन सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
काम की सराहना
मौके पर एसडीओ श्री साह ने कहा कि कलाकार और साहित्यकार समाज के लिए सोचते है. ऐसे में कोई संस्था उनके लिए कैम्प का आयोजन करें यह अभूतपूर्व है. इस तरह के आयोजन साल में अनेकों बार किया जाना चाहिए. एनडीसी श्री सिंह ने कि बंगाली समिति और मासूम आर्ट ग्रुप सभी कलाकरों के लिए बेहतर काम किया है. कार्यक्रम का संचालन अशफाक अहमद ने किया. अतिथियों का स्वागत सुमित भत्त्याचार्य, शौभिक दत्ता, राम किशोर पांडेय, मुनमुन चक्रवर्ती, अमर भांजा, उज्ज्वल सिन्हा, कामरूप सिन्हा, नुदरत नवाज, आशा शर्मा, मनीषा सिंह, अमन चक्र, श्याम किशोर पांडेय ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति सिंह, कुमार गौरव, राहुल रंजन, सुदेश्वर राम, सौम्या सिंह, अहमद रजा, गुलशन मिश्रा, रविशंकर, पवन शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता, एलिजाबेथ गुड़िया, शालिनी श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सिकंदर कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर रमेश पाठक, डॉ विजय शुक्ला, सुमन मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, अनिता शुक्ला, प्रकाश कुमार, संतन कुमार, उमेश कुमार पाठक, इंदु तिवारी, राकेश कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने किया.
शिविर में 150 कलाकरों ने लिया लाभ
स्वास्थ्य जांच, आधार से वोटर कार्ड लिंक व आधार अपडेट शिविर का लाभ 150 से अधिक कलाकार व साहित्यकारों ने लिया. मेडिका का वरीय चिकित्सक डॉ केसी लाल ने कहा कि शिविर में जिस तरह से कलाकारों ने सहभागिता निभाई उससे उत्साहित होकर भविष्य में भी इसतरह के शिविर लगाए जा सकते है.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+