हजारीबाग (HAZARIBAGH) : सीजीएल परीक्षा परिणाम के विरोध में छात्रों ने हजारीबाग बंद का आह्वान किया है. हजारीबाग की सड़कों पर इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. छात्रों ने भारत माता चौक को जाम कर दिया है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सैकड़ों छात्रों ने हजारीबाग बंद का आह्वान किया है.
सुबह से ही छात्र विभिन्न चौक चौराहों पर विभिन्न प्रतिष्ठानों को बंद कराते दिखे. दोपहर 1:00 बजे के बाद छात्रों की भीड़ हजारीबाग फोर लेन पर पहुंच गई. जहां उन्होंने भारत माता चौक के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है. छात्र इस बात पर अड़े हैं कि सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द किया जाए और परीक्षा दोबारा ली जाए. जगह-जगह आगजनी कर परीक्षा परिणाम का विरोध किया जा रहा है. जिला प्रशासन छात्रों को समझा रहा है कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी.
रिपोर्ट-समीर
4+