रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर अनुपूरक बजट से पहले भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में मजबूत रणनीति बनाई जा रही है. विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इस दौरान संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद हैं. विधायक दल की बैठक में अनुपूरक बजट के साथ छात्रों के मुद्दे पर भी मंथन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सदन में विपक्ष अनुपूरक बजट के दौरान सरकार से सवाल पूछ सकती है. साथ ही जोरदार हंगामा JSSC के मुद्दे को लेकर होने की संभावना है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+