गोड्डा के कनभारा पुल पर मिला युवक का अधजला शव, इलाके में सनसनी


गोड्डा (GODDA): गोड्डा के कनभरा पुल के पास एक युवक का शव अधजली अवस्था में मिला है. मृतक युवक की पहचान नभरा निवाली राकेश साह के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी है.
हार्डवेयर दुकान में काम करता था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश जिला मुख्यालय के एक हार्डवेयर दुकान में काम करता था. वह रोजाना काम खत्म कर अपने घर रात को जाता था. मंगलवार की रात भी वो दुकान से घर के चला मगर घर नही पहुंचा. वहीं रात में घर नहीं पहुंचने पर रात भर परिजन परेशान रहे. अपने स्तर से खोज बीन शुरू की. इसके बाद अब बुधवार सुबह को उसके शव मिलने की बात लोगों ने बताई. जिसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पूरे शहर के कई स्थान पर जाम कर दिया. लगभग दो घंटे जाम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा जाम खुलावाया गया औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस दोषी को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दे. इसके साथ ही स्थानीय लोग जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है.
रिपोर्ट. अजीत कुमार
4+