विधानसभा में भाजपा का आक्रामक रूप! निलंबित विधायकों के साथ अन्य भाजपा विधायक सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी


रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भाजपा और भी आक्रामक हो गई है. सदन के बाहर सभी विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही निलंबित किये गए विधायकों का निलंबन वापस करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में भाजपा के तीन विधायक भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था.
सवाल पूछने पर सदन से किया जा रहा निलंबित
इस दौरान भाजपा विधायक अनंत ओझा ने बताया कि अध्यक्ष किसी दल का नहीं होता. सदन में हमलोग सवाल पूछना चाह रहे है. लेकिन सरकार जवाब से भाग रही है. सरकार किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है.राज्य हित में सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते रहेंगे.युवा सड़क पर है लेकिन सरकार चैन की नींद में सोई हुई है.सवाल पूछने पर सदन से निलंबित कर दिया जाता है.
सरकार के इशारे पर काम कर रहे विधानसभा अध्यक्ष
वहीं सदन से निलंबित विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं,युवाओं के हक़ और अधिकार के सवाल को किसी भी कीमत पर उठाते रहेंगे.भानु ने कहा जब सदन में सवाल का जवाब नहीं मिलेगा तो फिर सदन के सदस्य होने का क्या फायदा.जनता और युवाओं की हक़ की आवाज़ उठाते रहेंगे.चाहे इसकी कीमत कुछ भी चुकानी पड़ी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+