धनबाद(DHANBAD): 3 दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद जेल आईजी के प्रस्ताव पर चिन्हित बंदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर कोर्ट की पहली मुहर लग गई है. कोर्ट ने बंटी खान, गॉडविन खान सहित गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और अमन सिंह के करीबियों को मिलाकर कुल 10 बंदियों को 3 महीने के लिए दूसरी जेल में शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है. शिफ्टिंग की सूची में शामिल अन्य बंदियों के मामलों में भी शीघ्र फैसला आ सकता है.
इन सभी को भेजा जाएगा रामगढ़ जेल
जेल आईजी के प्रस्ताव और कोर्ट के आदेश के बाद बंटी खान को पाकुड़ ,गॉडविन खान को लोहरदगा, शाहिद को सरायकेला, औरंगजेब को तेनुघाट, अमन सिंह के समर्थक आशीष शुक्ला को बिरसा मुंडा जेल रांची, बोकारो के अरुण कुमार को खूंटी, कुंदन धिक्कार को सेंट्रल जेल पलामू, अफरीदी राजा को मंडल कारा , साकची तथा जय मंगल हाजरा को रामगढ़ जेल भेजा जाएगा. धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद जेल आईजी ने कुल 23 बंदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव के पहले चरण में 10 लोगों को शिफ्ट करने की कोर्ट से अनुमति मिल गई है. अब जल्द ही इन लोगों को दूसरी दूसरी जिलों में शिफ्ट किया जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+