पाकुड़(PAKUR) - सामूहिक दुष्कर्म की घटना इन दिनों में बढ़ी हुई है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य में अपराध में इजाफा से चिंतित हैं.उन्होंने पुलिस महकमा को सख्ती बरतने का आदेश दिया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई है. लेकिन अपराध करने वाले बेखौफ हैं. पाकुड़ से एक ऐसी ही सनसनीखेज खबर आई है जहां एक युवती के साथ 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है.
जानिए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को विस्तार से
पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र का मामला है. बीती रात एक महिला जो 28 वर्ष की है,उसके साथ आधे दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना थाना क्षेत्र के पाडोर कोला हाई स्कूल के पास हुई. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ जा रही थी. रात के 10 बजे गए थे. एक चाय नाश्ते की दुकान के पास वे लोग रुके. तभी लगभग एक दर्जन युवक वहां आ धमके. वे लोग जबरन स्कूल के मैदान में एक पेड़ के पास ले गए और लगभग आधे दर्जन युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान उसके पुरुष मित्र को डराया धमकाया भी गया.
सामूहिक दुष्कर्म की घटना से महिला बेसुध हो गई और जब उसे होश आया तो सुबह वह अमड़ापाड़ा थाना पहुंचकर पुलिस को सारी आपबीती बताई. थाना की पुलिस हरकत में आई एक महिला दरोगा को उसके साथ लगाया गया. पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई गई. पुलिस के अनुसार महिला अपने पुरुष मित्र के बारे में भी कुछ खास नहीं बता पा रही है. उसका मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिया. सभी अपराधी संथाली भाषा में बातचीत कर रहे थे. एचडीपीओ अजीत कुमार विमल के अनुसार महिला द्वारा दी गई जानकारी और पहचान के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. पुलिस पीड़ित महिला के पुरुष मित्र की भी तलाश कर रही है.
4+