सौतेली मां की करतूत : रॉड से मारकर बेटे को किया घायल, फिर गला दबाकर की हत्या


पलामू (PALAMU) : पलामू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां मां ने अपने सौतेले बेटे की हत्या कर दी है. दरअसल यह मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मनहो गांव का है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लोहे की रॉड से किया घायल फिर गला दबाकर कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मां का नाम काजल देवी है. उसकी शादी मनहो गांव के लालमोहन यादव से हुआ थी. लालमोहन यादन ने काजल से दूसरी शादी की थी. पहले पत्नी से उसे दो बेटे थे. जबकि दूसरी पत्नी से उसकी दो बेटियां है. दूसरी पत्नी अक्सर पहली पत्नी के बेटे विवेक औऱ उसके छोटे भाई को प्रताड़ित किया करती थी. सोमवार की रात भी काजल देवी का 12 वर्षिय विवेक से कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्से में काजल ने लोहे को रॉड से विवेक की पिटाई कर दी. जिससे वह बूरी तरह घायल हो गया. विवेक को घायल पड़ा देख काजल देवी ने विवेक की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद काजल ने विवेक के शव को घर से कुछ दूर पानी के गड्ढे में फेंक दी. अगले दिन सुबह विवेके के छोटे भाई ने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. आपकों बता दें कि जिस वक्त आरोपी मां ने सौतेले बेटे की हत्या कि उस वक्त लालमोहन यादव अपने घर पे नहीं थे. वह किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे.
पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी छतपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और विवेक के शव को पानी से निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वहीं घटना के आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी मां से पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. गांव के सभी लोगो पुलिस से आरोपी काजल को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है.
4+