धनबाद(DHANBAD): धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगा हुआ फर्जी स्टे आर्डर धनबाद में पकड़ाया है. यह मामला कथित अतिक्रमण कारी एवं बीसीसीएल के बीच चल रहे मुकदमे में सामने आया है. बीसीसीएल ने नादखुरकी में जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया था. बाघमारा के अंचल अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो उन्हें कोर्ट का एक दस्तावेज दिखाया गया. उस पर लाल स्याही वाली कलम से लिखा हुआ था कि दिनांक 12 जून 2023 के आदेश पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है. तथा पूर्व की स्थिति बहाल रखी जाए. उक्त दस्तावेज पर 11 जुलाई 2023 की तारीख तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का हस्ताक्षर एवं मुहर भी लगा हुआ था.
प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
बताया जाता है कि आदेश के खिलाफ नैतिक पांडे ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में 26 जून 2023 को मिस क्रिमिनल अपील दायर की थी. परंतु इस पर कोई आदेश पारित नहीं हुआ था. बीसीसीएल के अधिकारी जब उक्त दिखाए गए दस्तावेज की अदालत में छानबीन की तो पता चला कि यह फर्जी है. अदालत से ऐसा कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है. बीसीसीएल की ओर से उनके अधिवक्ता ने इस बात की जानकारी प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश को दी. जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि यह आदेश ही फर्जी है. अब ऐसा करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+