पलामू(PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र के हैदरनगर बाजार में हुए मोहम्मद इमामुद्दीन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में संलिप्त आरोपी मुमताज अहमद उर्फ लड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, आठ ज़िंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है. मामले के बारे में एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आपसी रंजिश के कारण आरोपी मुमताज अहमद ने मोहम्मद इमामुद्दीन की गोली मारकर हत्या की है. दोनों पूर्व परिचित थे. आपसी लेन-देन को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित करवाई करते हुए तीन घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि, हैदरनगर में शुक्रवार की दोपहर दिन दहाड़े एक अपराधी ने थाना क्षेत्र के बहरवा खांड निवासी 45 वर्षीय किसान इमामुद्दीन अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में हैदरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गोली चलाने वाले एक अपराधी को आर्म के साथ गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+