गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के अति नक्सल प्रभावित खोखरा पंचायत के चतरो गांव में CRPF की 154वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन CRPF के पुलिस महानिरीक्षक साकेत सिंह, भारतीय पुलिस सेवक और पुलिस उप निरीक्षक, महानिरीक्षक बृजेश सिंह के निर्देशन में किया गया. इस कार्यक्रम में बटालियन द्वारा ग्रामीणों का नि:शुल्क मेडिकल जांच किया गया. साथ ही ग्रामीणों के बीच खेल और दैनिक उपयोग में आने वाली जीवन उपयोगी सामग्रियों का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित खुखरा के चतरो, कांडेडीह, चपरी, बासोटांड, खैराटांड़, घूसकारी, तुइयो सहित कई गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.
कार्यक्रम के बारे में सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों व सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर किया जाता है. ऐसे में आज के कार्यक्रम में क्रिकेट बैट, फुटबॉल सेट, वॉलीबॉल सेट, सोलर लालटेन, कंबल के साथ-साथ घरेलू आवश्यकता के समान स्कूल बैग, पेंसिल इत्यादि का वितरण किया गया.
जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा प्रोग्राम: एसपी
वहीं, एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए एक अच्छा प्रोग्राम है. इस दौरान एसपी ने गुजारिश की, कि वैसे लोग जो नक्सलवाद के रास्ते में चल पड़े हैं, वह मुख्यधारा में लौटकर सरकार के आत्म समर्पण नीति के अंतर्गत मिलने वाले योजनाओं का लाभ लें. क्योंकि पुनर्वास नीति बहुत ही अच्छी है. साथ ही एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर वे सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस या जिला पुलिस को सूचित करें. हर हाल में उनकी समस्याओं का हल हमलोग निकालेंगे.
सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने कहा कि आम नागरिकों के साथ एक प्रभावी संवाद स्थापित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन पुलिस द्वारा किया जाता है. इन कार्यक्रमों के जरिए वैसे लोगों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाता है, जो नक्सलवाद के रास्ते में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ सबका विश्वास और सबका साथ’ के तहत सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा भी नक्सलवाद के क्षेत्र में कार्यक्रम किए जा रहे हैं, ताकि जनमानस के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ जाए. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने नक्सलवाद के रास्ते को चुना है, वह पुनः सामान्य रूप से घर वापसी करें और सरकार द्वारा संचालित पुनर्वास नीति अंतर्गत चलने वाले योजनाओं का लाभ लेकर अपना और अपने पूरे परिवार का भविष्य सुरक्षित है करें.
कार्यक्रम में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, एडिशनल एसपी (संचालन) सुरजीत कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी, खुखरा थाना प्रभारी, मधुबन थाना प्रभारी सहित गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी व सीआरपीएफ 154 बटालियन बल और जिला सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे.
रिपोर्ट: दिनेश रजक
4+