गुमला(GUMLA): गुमला जिला में मौजूद प्राकृतिक सुंदर वादियां इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, लोग एक वर्तमान साल को विदाई देने और दूसरी ओर नए साल के स्वागत के लिए इन स्थलों पर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस इलाके में कई ऐसे स्थल है, जिसकी जानकारी आज तक प्रशासन को भी नहीं है, यही वजह है कि इन स्थलों के विकास को लेकर कोई पहल नहीं हुई है. जिसकी वजह से लोगों के अंदर निराशा देखने को मिल रही है, लोगों ने स्पष्ट बताया कि इतनी सुंदर पर्यटक स्थलों का विकास नहीं हो पाना निश्चित रूप से काफी चिंता का विषय है.
सरकार ने कभी गंभीरता से नहीं दिया ध्यान
वहीं अब तक झारखंड में बनी सरकारों ने केवल झारखंड को खनिज संपदा वाला राज्य समझ के ही इसका दोहन करने का काम किया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रकृति की सुंदर वादियों ने जिस तरह से झारखंड को सुंदर बनाया है, उसको लेकर कभी सरकार और प्रशासन गंभीरता से काम नहीं करती है, इसका परिणाम है कि इन स्थलों की जानकारी भी अभी तक लोगों को सही रूप से नहीं मिल पाई है, ऐसा ही एक स्थल है गुमला जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित पालकोट प्रखंड का सुदरडीह झरना.
इस स्थल तक पहुंचाने का रास्ता काफी दुर्गम है
आपको बताये कि इस स्थल तक पहुंचाने का जो रास्ता है, वह काफी दुर्गम है जिसकी वजह से लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि यह स्थल इतना आकर्षक और खूबसूरत है. जिन लोगों को इसकी जानकारी है वहीं यहां तक पहुंच पाते है. यहां पहुंचने के बाद लोग अपनी सारी थकान को भूल जाते हैं और पूरी तरह से मौज मस्ती में लग जाते हैं. पहाड़ों के ऊपर से गिरता हुआ पानी निश्चित रूप से लोगों को अनायास अपनी और आकर्षित करता है. इस स्थल पर पहुंचकर लोग इस पानी में मस्ती करने से अपने आप को नहीं रोक सकते हैं. वहीं महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि प्राकृतिक की इस सुंदर वादियों के बीच आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. इसी स्थल पर वह आने वाले दिनों में भी आना चाहेंगे और अपने परिवार के साथ मौज मस्ती करना चाहेंगे.
झारखंड के विभिन्न इलाकों में ऐसी कई खूबसूरत जगह है, जो गुमनाम है
वहीं लोगों ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि झारखंड के विभिन्न इलाकों में ऐसी कई खूबसूरत वादियां हैं, लेकिन जिला प्रशासन और ना ही राज्य सरकार इनके विकासन को लेकर ध्यान नहीं दे रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थल तक पहुंचाने का जो रास्ता है वह काफी खतरनाक है, ऐसे में जो लोग यहां आते हैं, यदि लापरवाही करेंगे, तो उनके साथ कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, ऐसे में सबसे पहले तो प्रशासन को इस स्थल पर आने के लिए आवागमन का रास्ता सुगम बनाना चाहिए. यहां बेहतर सुंदर झरना निश्चित रूप से लोगों को काफी आकर्षित करता है, लेकिन यहां पर भी कुछ खतरनाक पॉइंट है, जिसको लेकर बैरिकेडिंग करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
लोगों ने कहा कि उन्हें भी आज तक इस स्थल के बारे में जानकारी नहीं थी
वहीं लोगों ने कहा कि यह स्थल अपने आप में काफी आकर्षक है लेकिन उन्हें भी आज तक इस स्थल के बारे में जानकारी नहीं थी. इन स्थलों का सही रूप से विकास कर दिया जाए तो न केवल राज्य सरकार को यहां से राजस्व की प्राप्ति होगी, बल्कि आसपास के लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा, जिससे उनका जीवन स्तर भी बेहतर हो पाएगा.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+