धनबाद(DHANBAD): नए साल की तैयारी के लिए धनबाद उठ खड़ा हुआ है. पिकनिक और सैर सपाटे की पुरजोर तैयारी की गई है. लेकिन सैर सपाटे की तैयारी करने वाले लोगों को बारिश परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे. और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दो-तीन दिनों से धनबाद में हल्के बादल छाए हुए हैं. सुबह और शाम को कुहासे का असर दिख रहा है. 2 जनवरी से धनबाद में मौसम का मिजाज बदलेगा और हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंड भी बढ़ेगी. हालांकि 31 दिसंबर की रात नए साल का स्वागत व जश्न मनाने वालों को मौसम परेशान नहीं करेगा. 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. इस वजह से ठंड से भी बहुत परेशानी नहीं होगी.
पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स की भी मौजूदगी
इधर जिस रफ्तार में लोगों ने पिकनिक स्पॉट पहुंचने की तैयारी की है, उसके मुताबिक प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स की मौजूदगी रहेगी. 2 जनवरी तक यह प्रतिनियुक्ति रहेगी. इसके बाद जनवरी महीने के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को जिले के तमाम पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे .सिविल सर्जन भी किसी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की टीम की प्रति नियुक्ति करेंगे. सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टर एएनएम की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
रिपोर्ट: धनबाद
4+