रांची(RANCHI): भारतीय जनता पार्टी के एक महत्वपूर्ण बैठक 31 दिसंबर को चाईबासा में बुलाई गई है. इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में लोकसभा चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा होनी है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने यह बैठक बुलाई है.
बैठक में किन्हें बुलाया गया है
बताया जा रहा है कि झारखंड भाजपा को यह टास्क मिला है.अलग-अलग क्षेत्र में जाकर यानी प्रमंडल के आधार पर पदाधिकारी की बैठक करें.इस कड़ी में पहली बैठक चाईबासा में बुलाई गई है. कोल्हान प्रमंडल का यह मुख्यालय है. 31 दिसंबर यानी साल के अंतिम दिन चाईबासा में बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी को बुलाया गया है. इसके अलावा सभी जिला अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल रहेंगे. जिला प्रभारी को भी बैठक में शिरकत करने को कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इसकी अध्यक्षता करेंगे संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.
बैठक में क्या कुछ खास होगा
पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. प्रमंडल स्तरीय इस प्रथम बैठक में बूथ स्तरीय कमेटी के गठन के अलावा पन्ना प्रमुख को बनाने के कार्यों की समीक्षा होगी. हाल ही में केंद्र में राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक हुई थी.उस बैठक में जो निर्देश दिए गए उन्हीं के आधार पर इस बैठक में भी कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. इस बाबत यह बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में पूर्व में दिए गए टास्क और कितना काम हुआ है. चाईबासा की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह सीट भाजपा की झोली में नहीं है और इसे जीतने की रणनीति बनाई जा रही है.
4+