गुमला: प्रेमिका से मिलने आए किशोर का शव कुएं से बरामद, प्रेम- प्रसंग में हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल

टीएनपी डेस्क:गुमला के भरनो में प्रेम- प्रसंग में 15 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. प्रेमिका से मिलने आए किशोर का शव कुएं से मिलने के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किशोर का शव कुएं से बरामद
आपको बताते चलें कि गुमला जिले के भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र के गोइलकेरा गांव में सुबह-सुबह पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सिसई थाना क्षेत्र के नगर जोगिया टोली निवासी शिबू उरांव के पुत्र गंगा उरांव के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि गंगा की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गंगा उरांव अक्सर गोइलकेरा गांव की एक लड़की से मिलने आता था. यह बात गांव के कुछ युवकों को पसंद नहीं थी. मंगलवार को गंगा अपने एक दोस्त के साथ लड़की से मिलने पहुंचा. जहां गांव के कुछ युवकों ने उसे देख लिया और मारपीट शुरू कर दी. डर के मारे गंगा का दोस्त वहां से भाग निकला. अगले दिन सुबह यानी बुधवार को गंगा का शव गांव के कुएं में मिला. मृतक के पिता का आरोप है कि गंगा की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया.
पुलिस मामले की कर रही जांच
थाना प्रभारी आशीष केशरी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
गंगा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और घटना के पीछे की सच्चाई का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.
4+