गर्मी आते ही जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में पानी के लिए हाहाकार, टैंकर से पानी सप्लाई की मांग, जानें विभाग ने क्या कहा

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): गर्मी आते ही जमशेदपुर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों गोविंदपुर, गदड़ा, सोपोडेरा, परसुडीह, सुंदरनगर करनडीह, बाग़बेडा आदि क्षेत्र में पानी की बड़ी समस्या देखने को मिलती है. इन इलाकों में गर्मी आते ही पानी को लेकर हाहाकार मच जाता है. क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य की मानें तो उन्होंने कहा कि शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में गर्मी आते ही पानी की एक बड़ा समस्या क्षेत्र में हो जाती है. इसे लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के एक दल द्वारा जिला उपायुक्त से गर्मी में टेंकर से पानी सप्लाई करवाने व क्षेत्र के सभी चापानल को दुरुस्त करवाने की मांग की गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी में पानी की समस्या न हो.
वहीं, पेयजल विभाग के अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि गर्मी को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या न हो इसको लेकर विभाग तत्पर है. क्षेत्र के सभी चापनल की मरम्मती का काम अभी से शुरू कर दिया गया है. क्षेत्र के चापानलों की मरम्मती का काम शुरू है. जिन जगहों पर खराबी की सूचना मिल रही है वहां विभाग के इंजीनियर जाकर चापानल को ठीक करने का काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या नहीं आने देंगे.
उन्होंने साफ कहा कि जिन क्षेत्रों में चापानल खराब होने की सूचना मिल रही है वहां इंजिनियर और मिस्त्री जा कर उस चापानल की मरम्मती का काम कर रहे हैं. हाल ही में विभाग द्वारा घाघिडीह जेल में कई चापानल को दुरुस्त किया गया है. उसी प्रकार ग्रामीण इलाकों में जहां से चापानल खराब की सूचना मिल रही है वहां चापानल को ठीक करवाने का काम विभाग कर रहा है.
हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में पानी की समस्या को एक बड़ा समस्या बता रहें हैं तो वहीं विभाग के अधिकारी इस गर्मी में ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या नहीं होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अभी गर्मी आना बाकी है. देखना यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या होती है या फिर नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+