गोविंदपुर जैप तीन के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक पर भुजाली से हमला,बाल बाल बचे


धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर जैप तीन के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक पर शनिवार को जैप के ही सिपाही ने भुजाली से हमला करने का प्रयास किया. हमले में कमांडेंट बाल बाल बच गए और अन्य सिपाहियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. घटना शनिवार की सुबह की है. कमांडेंट जब मॉर्निंग वॉक कर रहे थे ,उसी समय सिपाही रविशंकर ने कमांडेट पर भुजाली से वार करने की कोशिश की. कमांडेंट ने किसी तरह खुद को बचाया, तब तक परेड ग्राउंड में मौजूद जवानों ने हमलावर सिपाही को धर दबोचा.कमांडेंट ने गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सिपाही रविशंकर को गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. रविशंकर देवघर का रहने वाला बताया जाता है. उसे कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक बार विभाग ने बर्खास्त किया था. कई सालों के बाद फिर बहाल हुआ.इस बीच में उस पर फिर विभागीय कार्रवाई हुई थी. इसी नाराजगी के कारण संभवत उसने कमांडेंट पर हमला बोला.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+