दुमका (DUMKA) : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 को लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में होगा, जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झंडोत्तोलन करेंगे. इसे लेकर राज्यपाल दुमका पहुंच चुके हैं. दुमका के राजभवन में डीसी ए दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार सहित वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 15 अगस्त की सुबह 9:05 पर पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है.
समारोह को लेकर सजाया गया पुलिस लाइन
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्य समारोह स्थल, पुलिस लाइन सहित दुमका जिला मुख्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस से जुड़े होर्डिंग लगाया गया है. सरकारी भवन सहित चौक चौराहा पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 15 अगस्त को ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. पुलिस लाइन जाने वाली मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश कार्यक्रम पूरा होने तक बाधित रहेगी. पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+