देवघर (DEOGHAR) : देवघर की पहचान एक तीर्थ स्थल के रूप में है.यहां पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक रावणेश्वर बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग है. यही कारण है कि यहां प्रतिदिन हजारों हज़ार की संख्या में लोग सड़क, रेल या हवाई मार्ग से पहुँचते है. रेल हो या बस के यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना है. आपको तीन पहिया सवारी का लाभ लेने के लिए अब आपको इस दर से भुगतान करना पड़ेगा. आज हुई बैठक में संबंधित संघ और जिला प्रशासन की सहमति से नया भाड़ा तय कर दिया गया है. इससे अधिक लेने पर वाहन चालक और मालिक पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
ये किराया हुआ निर्धारित
1) देवघर से जसीडीह 16 रुपया.
2) देवघर से रोहिणी 16 रुपया.
3) देवघर से रिखिया 16 रुपया.
4) देवघर से कोठिया 16 रुपया.
5) देवघर से दर्दमारा 20 रुपया.
6) देवघर से तपोवन 20 रुपया.
7) देवघर से बलियाचौकी 20 रुपया.
8) देवघर से चोपामोड़ 20 रुपया.
9) देवघर से देवीपुर 25 रुपया.
10) जसीडीह रेलवे स्टेशन से देवघर नगर निगम क्षेत्र में रिजर्व की स्थिति में तीन पहिया वाहन का किराया 130 रुपया.
इसके अलावा उपरोक्त अंकित 10 (दस) पथों पर निर्धारित किराया को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए उसे पारित किया गया है. साथ ही उपरोक्त प्रस्ताव पर पारित किराया दर से अधिक रकम की वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित वाहन के चालक अथवा वाहन स्वामी पर विधिसम्मत कार्रवाई किया जाएगा.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+